Wednesday, March 25, 2020

Cricket IPL 15 April 2020 | क्या क्रिकेट आईपीएल रद्द हो सकता है | Cricket IPL in Hindi |2020

Cricket IPL 15 April 2020 | क्या क्रिकेट आईपीएल रद्द हो सकता है | Cricket IPL in Hindi |2020
नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों मेरा नाम सुरेंदर कुमार है 
Image result for ipl 2020
हम आज IPL ( इंडियन प्रीमियर लीग ) जो की भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है
इस IPL का इंतजार तो भारत ही नहीं बल्कि पूरी वर्ल्ड की टीमे और क्रिकेट फैन इंतजार करते है
पर कोरोनावारस के कारण इसकी date टाली गई है
बल्कि यह अभी तय नहीं हुआ है की IPL रद्द होगा अगेर एषा होता है तो इसमें BCCI का बहुत जादा हनी होगी
इसमें लगभग BCCI को 40000000000 crore की हनी हो सकती है जो की सर्वे के मुताबित यह नुकसान बहुत जादा जादा है  खेल मंत्रालय किरण रिजिजू ने गुरुवार को साफ कर दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन के भविष्य पर फैसला 15 अप्रैल के बाद लिया जाएगा. मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण फैली मौजूदा स्थिति को देखने के बाद ही 15 अप्रैल के बाद नई एडवाइजरी जारी की जाएगी.Image result for khel mantri of india
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि क्रिकेट के मसलों पर फैसला बीसीसीआई को लेना होता है. इस बीमारी का असर सीधे तौर पर देश के नागरिकों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा, '15 अप्रैल के बाद सरकार स्थिति के हिसाब से नई एडवाइजरी जारी करेगी. इसके अलावा खेल मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) से कहा है कि कोरोनावायरस के कारण 15 अप्रैल तक सभी टूर्नामेंट्स, जिनमें सेलेक्शन ट्रायल्स भी शमिल हैं, उनको रद्द किया जाता है.
बीसीसीआई क्रिकेट को मसलों को देखती है और यह ओलंपिक स्पोर्ट्स नहीं है, लेकिन यह सिर्फ एक खेल टूर्नामेंट का सवाल नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है. एक टूर्नामेंट में हजारों लोग आते हैं. इसलिए यह सिर्फ खेल संघ और खिलाड़ियों की बात नहीं यह हर नागरिक की बात है.' आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन बीसीसीआई ने इसे कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया है.
खेल मंत्रालय ने 12 मार्च को सूचना जारी करते हुए कहा था कि कोरोनावायरस के कारण सभी टूर्नामेंट रद्द किए जाते हैं और अगर टूर्नामेंट का आयोजन जरूरी हो तो इसे बिना दर्शकों के कराया जाए. दिल्ली सरकार केंद्र सरकार से एक कदम आगे रही थी. उसने दिल्ली में 31 मार्च तक आईपीएल कराने पर ही पाबंदी लगा दी है.